विद्यालय की कुछ अन्य विशेषतायें हैं -

  • विद्यालय के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है।
  • विद्यालय में नियमित रूप से शिक्षक-अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया जाता है जिसमें छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित कर छात्र की प्रगति के सम्बन्ध में बताया जाता है।
  • विद्यालय द्वारा सर्दियों में निर्धन छात्रों के लिए जर्सी की व्यवस्था अपने स्तर पर की जाती है।
  • गृह परीक्षाओं का वार्षिक परीक्षाफलपारितोषिक वितरण समारोहके रूप में मनाया जाता है जिसमें विभिन्न कक्षाओं वर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।
  • विद्यालय सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को विद्यार्थियों तक पहुँचाने का कार्य करता है। यथा-निःशुल्क बैग वितरण, निःशुल्क ड्रेस वितरण, निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति वितरण, मिड-डे मिल वितरण आदि।
  • विद्यालय विभिन्न प्रतियोगिताओं में सेभागिता करने वाले विद्यार्थियों को अपने स्तर पर पुरस्कृत करता है।
  • अनुशासन विद्यालय की उत्कृष्ट परम्परा है जिसका प्रत्येक दशा में पालन करना अनिवार्य है। विद्यालय का अनुशासन खराब करने की छूट किसी को नहीं दी जाती। विद्यालय के लिए अनुशासन सर्वोपरि है। इस हेतु विद्यालय की अनुशासन समिति निरन्तर क्रियाशील रहती है।
  • इस प्रकार विद्यालय अपनी परम्पराओं का पालन करते हुए आधुनिक युग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए विकास पथ पर अग्रसर है।